मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए पाँच सेट मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा जेक

 Jac board वाले सभी छात्रो के लिए एक बहुत ही मह्त्वपूर्ण सुचना निकल कर आया है कि इस साल jac board 5 model paper जारी करने का निर्णय लिया है | आखिर इसमें matric और इंटर इस साल परीक्षा देने विद्यार्थी के लिए किस प्रकार से उपयोगी साबित होंगे ,जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े|



इस साल matric और इंटर के विद्यार्थी के लिए पाँच मॉडल सेट जारी होगा ,इससे पूर्व जैसा कि आपलोग जानते हो की इससे पहले तीन मॉडल प्र्श्न पत्र ही जारी किया जाता था परन्तु इस साल covid महामारी के कारण सभी स्कूल एवं महाविद्यालय बंद थे जिसके सभी  विद्यार्थी के तैयारी ठीक से नही हो पाया है जिसके देखते झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल परिषद ने पाँच मॉडल सेट जारी करने का निर्णय लिया है|





ओही jac द्वारा इस वर्ष पहली बार इंटर आर्ट्स के लिए भी मॉडल प्र्श्न पत्र जारी किया गया है|jac ने अबतक इंटर science के दो,आर्ट्स ,कॉमर्स् तथा matric के एक सेट ही जारी किया है|15 अप्रैल तक पाँच सेट तक जारी कर दिया जाएगा|मॉडल प्र्श्न पत्र में भी इस बार इस बात भी ध्यान रखा गया है कि परीक्षा में किसी भी type के प्र्श्न न छूटना चाहिए,जबकि इस बार covid19 के कारण पूरे सिलेबस से 40 फीसदी की कोटेती की गई है|जैसा है आपलोग जानते हैं covid19 के कारण 17march से 20 दिसम्बर तक सभी स्कूल college बंद थे|21 दिसम्बर से खुली है और मार्च अंत तक इंटर और matric की कक्षाएं जारी रहेंगे|



परीक्षा कब से शुरू होने वाला है-
चार मई से शुरू होंगे परीक्षा matric और इंटर की परीक्षा ,jac बोर्ड द्वारा परीक्षा का schedule भी जारी कर दिया गया है।4 मई से लेकर 21 मई तक परीक्षा होने वाला है|matric का प्रवेश पत्र 20 मार्च से तथा इंटर का 23 मार्च से डाउनलोड होगा|




Post a Comment

0 Comments