झारखण्ड बोर्ड आठवी ,9 वीं एवं 11 वीं के द्वितीय चरण के परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र बहुत जल्द जारी करेगा ,शिक्षा विभाग इसबार के द्वितीय चरण के परीक्षा के लिए कर रहा हैं तैयारी -
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपलोगों को बताने वाले है की झारखण्ड बोर्ड कक्षा 8 वीं ,9 वीं एवं 11 वीं के सेकंड टर्म के परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी ,16 से 30 जून के बीच होनी है ,सेकंड टर्म की परीक्षा ,लिखित परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र कब जारी करेगा ,जानने के लिए आज के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े
| झारखण्ड बोर्ड आठवी ,9 वीं एवं 11 वीं का द्वितीय चरण की परीक्षा कब होगा ?
झारखण्ड अधिविध परिषद रांची -आठवी ,9 वीं एवं 11 वीं के सेकेंड टर्म की परीक्षा 16 जून से 30 जून के बीच लेने वाला है ,इसके लिए बताया जा रहा है की सेकेंड टर्म के लिए मॉडल प्रश्न पत्र बहुत जल्द जारी किया जाएगा और JCERT ने मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है और इसके लिए तीन तीन सेट में सभी विषयों का मॉडल पेपर जारी करेगा ताकि स्टूडेंट को इसके परीक्षा पैटर्न को समझने में कोई दिक्कत न हो इसबार का परीक्षा तीन पेपर में होगा 40-40 अंकों से ठीक उसी प्रकार से आपलोगों को मॉडल प्रश्न पत्र देखने को मिलेगा क्योंकि इससे छात्र -छात्रा आसानी से तैयारी कर सकेंगे |
जैसा कि नौवीं के पहले टर्म की परीक्षा पाँच-छह मई को ,11 वीं की सात से नौ मई को और आठवीं के पहले टर्म की परीक्षा 10 मई को आयोजित की गई है ,अभी इसके मूल्यांकन के कार्य शुरू नहीं हुआ है और फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षा के अंक जोड़कर और विद्यालयों से मिलने वाले आंतरिक मूल्यांकन के अंक को जोड़कर रिजल्ट जारी किया जाएगा और लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने मिलकर मैट्रिक और इन्टर के कॉपी के जांच कर कर रहे है इसीलिए आठवी ,9 वीं एवं 11 वीं के सिलबस समय पर पूरे नहीं हो सकते है और ऐसे भी 17 मई से चार जून तक सभी विद्यालयों में गर्मी छुट्टी निधारित है जिसके कारण इसके पढ़ाई कैसे पूरा होगा और परीक्षा का आयोजन कैसे होगा ?क्यूंकी स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों और बच्चों के सामने दो सप्ताह का समय बचेगा ,जिसमे इसके सिलबस को समय पर पूरा कर पाना असंभव है |
ऐसे में शिक्षकों का मानना है की अगर नौवीं ,11 वीं के पहले और दूसरे चरण की परीक्षा मैट्रिक -इन्टर की तर्ज पर एक साथ हो जाती तो बहुत अच्छा होता |अब दोबारा परीक्षा के आयोजन से छात्रों को परेशानी से साथ -साथ सरकार का खर्चा भी दोबारा होगा |
आखिर जैक बोई आठवीं ,नौवीं एवं ग्यारवीं के द्वितीय चरण के परीक्षा के लिए मॉडल पेपर कब आएगा ?
दोस्तों बता दूँ की JCERT ने मॉडल प्रश्न पत्र पूरी तरह से तैयार कर लिया है ,तीन सेट में होगा जारी और आठवीं ,नौवीं तथा ग्यारवीं के रिजल्ट दोनों टर्म के अंक को जोड़कर ही जारी किया जाएगा ,मॉडल पेपर को नीचे दिए हुए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है :-
JAC BOARD CLASS 8TH,9TH,11TH TERM 2 EXAM MODAL PAPER DOWNLOAD LINK-
CLASS 8TH TERM 2 MODAL PAPER 2022
ALL SUBJECT -CLICK HERE
CLASS 9TH TERM 2 MODAL PAPER 2022
ALL SUBJECTS -CLICK HERE
CLASS 11TH TERM 2 MODAL PAPER 2022
0 Comments