जैक बोर्ड के न्यू अपडेट :-
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपलोगों
को जैक बोर्ड के कुछ महत्वपूर्ण अपडेट बताने वाले है ,झारखण्ड के सभी सरकारी विद्यालयों
में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी ध्यान से इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ,इस पोस्ट में
आपको आपके आने वाले परीक्षा ,रिजल्ट तथा मॉडल पेपर से संबधित सभी जानकारी इसी पोस्ट
में बहुत आसान भाषा में आपको समझा देंगे –
1.पहली से 7वीं तक की परीक्षा कब से होगा -झारखंड के सरकारी स्कूलों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट
की परीक्षा की तर्ज पर तीसरी से सातवीं के छात्र-छात्राओं का भी मूल्यांकन होगा।
दो पाली में परीक्षा का संचालन होगा।
परीक्षा पैटर्न क्या है ?-
पहली पाली में ऑब्जेक्टिव
प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरी पाली में सब्जेक्टिव सवालों का हल करना
होगा। दोनों पालियों की परीक्षा में 15 मिनट का गैप दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा व
साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। चार जून को गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद
वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले छात्र-छात्रा ही अगली
क्लास में प्रमोट हो सकेंगे। तीसरी से सातवीं की वार्षिक परीक्षा में 40-40 अंक के
ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। इसका जवाब देने के लिए बच्चों को डेढ़-डेढ़
घंटे का समय मिलेगा। 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किए जाएंगे।
परीक्षा कब होगा ?-
•परीक्षा की तिथि फिलहाल
निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन सात से 15 जून के बीच ही इसका आयोजन कर लिया
जाएगा। इसका परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा और बच्चों 40 - 40 अंक के ऑब्जेक्टिव
वसब्जेक्टिव सवाल रहेंगे 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित होंगे के
प्रमोट करने व नामांकन के बाद जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो सकेगा। इससे
पहले भी 31 मार्च को 2019 के बाद तीसरी से सातवीं के छात्र-छात्राओं का बेस लाइन
असेसमेंट किया गया। इसमें तीसरी- चौथे के बच्चों से उत्तरपुस्तिका पर ऑब्जेक्टिव
प्रश्न का हल करवाया गया था, वहीं पांचवीं से सातवीं के बच्चों की पुराने जा रही
है। ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गई थी। पहली दूसरी की होगी मौखिक परीक्षा, क्षेत्रीय
भाषा की छूट: पहली और दूसरी क्लास के बच्चों की लिखित नहीं मौखिक परीक्षा होगी।
छात्र-छात्राओं को मौखिक परीक्षा में जवाब देने के लिए क्षेत्रीय भाषा की छूट दी
गई है। जो छात्र-छात्रा हिंदी की जगह अपनी क्षेत्रीय भाषा में जवाब देना चाहते हैं
तो उससे उसी भाषा में सवाल पूछा जा सकेगा। पिछले दो साल तक स्कूल बंद रहने के कारण
बच्चे घरों में ज्यादातर क्षेत्रीय भाषा बोल रहे थे। ऐसे में हिंदी में जवाब देने
में परेशानी हो सकती है, इसलिए क्षेत्रीय भाषा में जवाब देने की छूट दी
2. कक्षा 8 वीं ,9 वीं तथा 11
वीं के सेकेंड टर्म की परीक्षा कब से होगा :-
रांची. राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली से सातवीं तक के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा छह जून से शुरू हो सकती है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है. परीक्षा 15 जून तक संपन्न होगी. प्रस्ताव को विभागीय स्तर पर सहमति मिलने के बाद तिथि घोषित की जायेगी. वर्ष 2022-23 का शैक्षणिक सत्र एक जुलाई से शुरू होगा. कोविड के कारण इस वर्ष शैक्षणिक सत्र तीन माह बढ़ाया गया है. वहीं, आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया गया है -कक्षा 8 वी ,9 वी तथा 11 वीं की द्वितीय चरण की परीक्षा 15 जून से 11 जुलाई तक ले लिया जाएगा ने दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. प्रथम चरण की परीक्षा इस माह हुई है.
8 वीं,9 वीं तथा 11 वीं के सेकेंड टर्म के परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है–कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का प्रोग्राम नीचे दिया गया है,परीक्षा 15 जून से शुरु हो रही है,दूसरे चरण की परीक्षा में वही परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो
प्रथम चरण की परीक्षा में •शामिल हुए थे. दूसरे चरण की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर
होगी. परीक्षा में अति लघु उत्तरीय,
लघु उत्तरीय, दीर्घ
उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.
JAC BOARD CLASS 8 TERM 2 TIME-TABLE 2022
JAC CLASS 8 TERM 2 EXAM 2022 TIME-TABLE |
JAC BOARD CLASS 9 TERM 2 EXAM 2022 TIME-TABLE-
CLASS 9 TERM 2 TIME-TABLE |
JAC BOARD CLASS 11 TERM 2 EXAM 2022 TIME-TABLE-
3.) 8 वीं ,9 वीं तथा 11 वीं का रिजल्ट कब आएगा
?-
दोनों चरण की परीक्षा के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा. कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी होने की संभावना है.-
जैक बोर्ड 10 वीं ,12 वीं का रिजल्ट कब आएगा ?
जैक मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट 2022-राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. मैट्रिक व आइएसी का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्सका रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर जारी किया जायेगा. स्कूल-कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा. परीक्षार्थी अपने स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी होने की संभावना है. कॉमर्स व आर्ट्स की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 15 जून तक पूरा हो जायेगा
NOTES, Pdf पाने के लिए ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम 👉AK4STUDY1 {Join Now}
1 Comments
Nice 👌
ReplyDelete