दोस्तों आज के इस पोस्ट मे मैं आपलोगो को jac आकांक्षा जूनियर परीक्षा फॉर्म के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ इसलिए आपलोगो से अनुरोध इस फॉर्म को भरने से पहले इस पोस्ट को अंत तक एकबार अवश्य पढ़ लीजिए:-
JAC आकांक्षा परीक्षा (जूनियर) 2022:
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्रों (junior) में नामांकन हेतु झारखंड अधिविध परिषद (JAC) द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा CLAT संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) हेतु झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र (जूनियर) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। यह परीक्षा केवल कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 10वीं (कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं उत्तीर्ण छात्र) में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी। अतः आकांक्षा केंद्रों (junior) में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 15 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक भर सकेंगे। इस परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देशक नीचे दिया गया है।
»इस परीक्षा में निम्न विद्यालयों के छात्र छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
सरकारी विद्यालय
झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय
अल्पसंख्यक विद्यालय
कस्तूरबा गांधी / मॉडल / समर्थ विद्यालय
झारखंड सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय
परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालय
»JAC आकांक्षा परीक्षा (जूनियर) आवेदन से संबंधित मुख्य जानकारी।
केवल वैसे उम्मीदवार जो 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है, वे आकांक्षा परीक्षा (जूनियर) 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र 15 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक भर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन पत्र परिषद के वेबसाइट से एवं ak4study.blogspot.com पर से भर सकते हैं।
आवेदन पत्र भरने के बाद, कृपया भरे हुए आवेदन पत्र को प्रिंट करना न भूलें।
आकांक्षा परीक्षा (जूनियर) ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए, कृपया jac.form.helpdesk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
Form भरते समय यह गलती बिल्कुल भी ना करें अन्यथा आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे
1)यदि आपके आकांक्षा फॉर्म में address, Mob num में गलती हुआ है ,तो कोई बात नहीं इसमें आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा
2) यदि आपके फॉर्म में फोटो,signature में गलती हुआ है तो इसे सुधार करना जरुरी है क्यूँकि ये आपके एडमिट कार्ड में आएंगे
3)वैसे तो अभी इसका सुधार नहीं हो पायेगा क्योंकि इसमें edit करने का कोई ऑप्शन नहीं है ,किंतु चिंता करने कि कोई बात नहीं इस फॉर्म को भरने का अंतिम date 30 September 2022 तक है ,इस date के बाद आपलोगो को इसके सुधार के लिए कोई लिंक जरूर दिया जाएगा क्योंकि अधिकतर students का कुछ ना कुछ गलत हुआ है ,तब तक आपके jac को mail कर सकते है
4)अगर आपके फॉर्म में गलती भी हुआ है फिर भी आप इसे DEO को जमा जरूर कीजियेगा,नहीं तो आपके फॉर्म का कोई मान्यता नहीं होगा
5)यदि किसी student को फॉर्म भरना नहीं आता है तो वह किसी जानकार से भरवा लीजियेगा ,यदि आप खुद से भरना चाहते है ,तो खुद से भी भर सकते है ,किंतु फॉर्म को बहुत अच्छा से bhariyega वरना अभी फॉर्म को सुधार नहीं हो पायेगा और कोई गलती हो जाने से edit नहीं हो पायेगा और इस फॉर्म को Final Submit करने के बाद print करना बिलकुल ना भूले नहीं तो आप इसे बाद में प्रिंट नहीं कर पाएंगे
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ share अवश्य करें...धन्यवाद 🙏
0 Comments