JAC मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया गया है

 JAC मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया गया है :-

JAC मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है । जैक बोर्ड द्वारा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/ छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रधानों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.08.2022 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 का आयोजन निम्नवत् रूप में किया जाना है:

Jac board exam form fill up date 2023



🕵️ इस बार का बोर्ड परीक्षा का पैटर्न ऐसा रहेगा -

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 का आयोजन दो सावधिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

प्रथम सावधिक परीक्षा माह नवम्बर, 2022 में तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा माह मार्च, 2023 में आयोजित होगी।

दोनो सावधिक परीक्षा बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों तथा अतिलघुत्तरीय लघुत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगी तथा दोनों परीक्षाओं में बहुबैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों के लिए ओ. एम. आर. सीट तथा शेष प्रश्नों के लिए सादी उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायी जाएगी।


जैक बोर्ड मॉडल पेपर कब जारी करेगा ?


दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (JCERT) द्वारा जारी किया गया है। तदनुरूप परीक्षा आयोजित की जाएगी।


*Jac Board Exam 2023 10वी एवं 12 वी का फाइनल रिजल्ट कैसे तैयार किया जायेगा ?


दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को समाहित कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाएगा।


बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म आवेदन :-

माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से ऑनलाइन भराया जाएगा। वैसे पूर्ववर्त्ती छात्र/छात्राएँ, जिनकी तीन वर्ष की सूचीकरण अवधि समाप्त हो गयी है, का पुनपंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र भी ऑनलाइन भराया जाएगा।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के लिए पुनपंजीयन, नियमित / स्वतंत्र / पूर्ववर्ती छात्र / छात्रा तथा सम्मुन्नत परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने का कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया जाता है:


महत्वपूर्ण तिथियां :-


1) ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने तथा चालान जेनरेट करने की तिथि : 30.09.2022 से 14.10.2022 तक

2)बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 17.10.2022 तक ( बिना विलम्ब शुल्क का) विलम्ब शुल्क के साथ

3) ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने तथा चालान जेनरेट करने की तिथि : 15.10.2022 से 19.10.2022 तक

4)बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21.10.2022 तक विलंंब शुल्क केे साथ

5)विद्यालय को उपलब्ध कराये गए User ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र / पुनर्पजीयन हेतु प्रपत्र Online भरा जा सकेगा।

6)परिषद् के उक्त वेबसाइट पर अपलोड की गई शर्तें, प्रक्रिया एवं शुल्क संबंधी निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र / पुनपंजीयन प्रपत्र भरना सुनिश्चित किया जाए। वेबसाइट पर परीक्षा प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है।


विद्यालय प्रधान को निदेश दिया गया है कि उक्त प्रपत्र को सभी छात्र / छात्राओं को उपलब्ध कराते हुए ससमय भरे हुए आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर लिया जाय ताकि ऑनलाइन प्रपत्र भरने हेतु समय की बचत हो सके। ध्यातव्य कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने एवं बैंक में शुल्क जमा करने की निर्धारित अवधि विस्तारित नहीं की जाएगी।


»»Important Links««

Login (For School Headmasters)

Click here (Now Available)

JAC Form Fill Up Notice-Click here

(Now Available)

Download Student Information Sheet(Regular +Private) Click here

(Now Available)

Download Student Information Sheet(Ex-Regular) Click here

(Now Available)

Download Student Information Sheet(Re-Registration) Click here

(Now Available)

Form Fill Up Fees Structure

Click here (Now Available)

Official Website-Click here


@अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी समझ मे ना आए है,तो आप नीचे दिए गए विडीओ को देख सकते है और पोस्ट अच्छा लगा है ,तो सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें:-



Post a Comment

0 Comments