जैक(JAC) बोर्ड ने किया दिशा-निर्देश जारी, दो टर्म में ली जायेगी परीक्षा दिसंबर और अप्रैल में होगी नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा-

 

जैक(JAC) बोर्ड ने किया दिशा-निर्देश जारी, दो टर्म में ली जायेगी परीक्षा दिसंबर और अप्रैल में होगी नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा-



 Jac board exam 2022-23 big update -

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का पंजीयन फॉर्म एवं कक्षा नौ व 11वीं बोर्ड (2023 ) के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 19 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. नौवीं व 11वीं बोर्ड परीक्षा दो टर्म में ली जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी. परीक्षा में बहुवैकल्पिक, अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय व दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए जेसीइआरटी ने सिलेबस जारी किया है. दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.

 

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि -

मैट्रिक व इंटर परीक्षा- 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 अक्तूबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. जबकि, विलंब शुल्क के साथ 15 अक्तूबर से 19 नवंबर तक फॉर्म जमा होगा. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा. मैट्रिक, इंटर की परीक्षा भी दो टर्म में होगी. प्रथम चरण की परीक्षा नवंबर व दूसरे चरण की परीक्षा मार्च में होगी. परीक्षाफल दोनों टर्म के रिजल्ट के आधार पर जारी किया जायेगा.

निर्देश जारी किया है. पंजीयन व परीक्षा फॉर्म चार नवंबर तक जमा होगा. जबकि, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म पांच नवंबर से 19 नवंबर तक जमा होगा, फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/ jac के माध्यम से जमा किया जा सकता है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 10 वी और 12 वी के टर्म 1 परीक्षा के लिए मॉडल पेपर इस दिन को जारी करेगा –

 

बहुत जल्द जारी होगा मॉडल सेट प्रश्न पत्र : मैट्रिक, इंटर परीक्षा को लेकर मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार कर लिया गया है. दोनों परीक्षा के लिए पांच-पांच मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. में मॉडल प्रश्न पत्र अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. दोनों टर्म की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है|

 

यंहा से करे मॉडल पेपर डाउनलोडClick here

दोस्तों अगर मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपलोगों को अच्छा लगे तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे -धन्यवाद

Tags:- Jac board exam 2022 news today,jac board news,jac board modal paper 2023,jac board term 1 model paper 2022,Jharkhand academic council ranchi new notice

Post a Comment

0 Comments