Class 10 Science Chapter 1 vvi objective Questions 2023

 

class 10th objective question 2023


Class 10 Science Chapter 1 vvi objective 2023



[ 1 ] लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?

(a) संक्षारण

(b) गैल्वनीकरण

(c) पानी चढ़ाना

(d) विद्युत अपघटन

Answer :- (b) गैल्वनीकरण


[ 2 ] सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?

(a) श्वेत

(b) पीला

(c) हरा

(d) काला

Answer : – (a) श्वेत


[ 3 ] जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?

(a) CO

(b) N

(C) H

(d) SO

Answer :- (C) H


[ 4 ] निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?

(a) जल का उबलना
(b) मोम का पिघलना
(c) पेट्रोल का जलना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (c) पेट्रोल का जलना


[ 5 ] शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) ऊष्माशोषी

(b) ऊष्माक्षेपी

(c) उभयगामी

(d) प्रतिस्थापन

Answer :- (b) ऊष्माक्षेपी


[ 6 ] निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

(a) O

(b) NO

(c) NO और N

(d) NOऔर O

Answer :- (d) NOऔर O


[ 7 ] निम्न में से कौन सही है ?

(a) Naco. 5HO

(b) NaCO.10HO

(c) Na CO.7HO

(d) Na CO.2HO

Answer :- (b) NaCO.10HO


[ 8 ] निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?

(a) NaOH + HCl → NaCl + HO
(b) NHCNO → HNCONH
(c) 2KCIO → 2KCl + 3O
(d) H +1 → 2HI

Answer :- (c) 2KCIO 2KCl + 3O


[ 9 ] FeO+ 2Al → AlO+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

Answer :- (d) विस्थापन अभिक्रिया


[ 10 ] लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है

Answer :- (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।


 

[ 11 ] श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) उपचयन

(b) संयोजन

(c) अपचयन

(d) ऊष्माशोषी

Answer :- (a) उपचयन


[ 12 ] Cuo+H→ Cu+HO किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) उपचयन

(b) अपचयन

(c) उदासीनीकरण

(d) रेडॉक्स

Answer :- (b) अपचयन


[ 13 ] इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं

(a) सहसंयोजी

(b)  विधुत संयोजी

(c) कार्बनिक

(d) कोई नहीं

Answer :- (b)  विधुत संयोजी


[ 14 ] नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ?
2Cu + O → 2CuO.

(a) कॉपर का ऑक्सीकरण

(b) कॉपर का अवकरण

(c) कॉपर का नाइट्रेशन

(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

Answer :- (a) कॉपर का ऑक्सीकरण


[ 15 ] निम्नलिखित समीकरण है : H + Cl→ 2HCI

(a) एक अपघटन अभिक्रिया
(b) एक संयोजन अभिक्रिया
(c) एक द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d) एक विस्थापन अभिक्रिया

Answer :- (b) एक संयोजन अभिक्रिया


[ 16 ] निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है?

(a) 2H + O→ 2H0
(b) 2Mg + O → 2Mgo
(c) AgNO+ NaCl → Agcl + NaNO
(d) H + Cl → 2HCI

Answer :- (c) AgNO+ NaCl Agcl + NaNO


[ 17 ] निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

(a) CaCO → CaO + CO
(b) CaO + 2HCl → CaCl + HO
(C) Fe + CuSO→ FeSO+ Cu
(d) NaOH + HC1 → NaCl + HO

Answer :- (C) Fe + CuSO₄→ FeSO+ Cu


[ 18 ] अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है

(a) विलेय
(b) अविलेय
(c) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (b) अविलेय


[ 19 ] निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?

(a) CaCO + CaO + CO
(b) 2KCIO → 2KCl + 3O
(c) H + Cl→ 2HCI
(d) मानव शरीर में भोजन का पचना

Answer :- (c) H + Cl₂→ 2HCI


[ 20 ] निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?

(a) CaCO → CaO + CO
(b) H + Cl → 2HCI
(c) CaO + 2HCl → CaCl + HO
(d) 2KCIO → 2KCl + 3O

Answer :- (c) CaO + 2HCl CaCl + HO

 

Post a Comment

0 Comments