Jharkhand B.Ed Admission: 2023: खुशखबरी अभी भी मौका है B.ed में नामांकन कराने के लिए तीसरे राउंड के बाद भी B.Ed की 4000 सीटें हैं खाली

Jharkhand B.Ed Admission 2023: झारखंड B.Ed ऐडमिशन 2023 के लिए तीसरे राउंड के बाद भी B.Ed की 4000 सीटें खाली रह गई है जिसके कारण से अब चौथे राउंड काउंसलिंग शुरू :- नमस्कार दोस्तों आज की सुलेख के माध्यम से मैं आप सभी को झारखंड B.Ed ऐडमिशन 2023 के लिए झारखंड रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा 4th राउंड काउंसलिंग के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप भी भीड़ में नामांकन प्राप्त करने के लिए इच्छुक है तो आज की इस लेख को अंत तक जरूर पड़ेंगे ताकि आपको पता चले झारखंड B.Ed 2023 एडमिशन के लिए 4th राउंड काउंसलिंग में कौन-कौन से छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं| 

Jharkhand B.Ed Admission 2023

 झारखंड B.Ed एडमिशन 2023 के लिए फोर्थ राउंड काउंसलिंग इस दिन से शुरू होने जा रही है:-

 झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में तीसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 4000 सीटें खाली रह चुकी है कुल 13600 सीटों में अब तक लगभग 9500 विरोधियों ने ही नामांकन ले पाया है ऐसे में रांची विश्वविद्यालय काउंसलिंग सेल अब सीटों को भरने के लिए 31 जनवरी से चौथे राउंड की काउंसलिंग शुरू करने जा रहे हैं| सेल के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया है कि नामांकन के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग का कार्य अब 31 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है वैसे सभी अभ्यर्थी जिनका अभी तक कहीं नामांकन नहीं हो पाया है वह चौथे राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं इस रावण में आवेदन के लिए 31 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा चौथे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम 3 फरवरी को घोषित किया जाएगा चयनित अभ्यर्थी 4 से 5 फरवरी 2023 तक नमन कर ले सकेंगे.

 फोर्थ राउंड B.Ed काउंसलिंग के लिए सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए सलाह दी जाती है:-

 सीएमएल रेंट वाले सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह कॉलेजों में खाली सीटों के आधार पर तथा अपना सीएमएल रैंक देखते हुए ही 10 कॉलेजों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे संबंधित कॉलेज में चयन हो अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखेंगे कि जहां हुए नामांकन कराना चाहते हैं उस कॉलेज में उनकी कैटेगरी की सीटें खाली है या नहीं है इसे भी काउंसलिंग से पूर्व पता कर ले। 

 चौथे राउंड B.Ed काउंसलिंग कब से होगा ? Jharkhand B.Ed Admission 2023

 झारखंड में B.Ed ऐडमिशन 2023 के लिए चौथे राउंड B.Ed काउंसलिंग 31 जनवरी से 2 फरवरी तक होगी । रांची यूनिवर्सिटी चौथे राउंड B.Ed काउंसलिंग के लिए क्या कुछ कहा है:- रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक शस्त 2022 23 में राज्य कोटे से दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद अब 86 सीटें खाली रह गई है पहले राउंड की काउंसलिंग में 163 सीटें खाली रहने के बाद दूसरे राउंड की काउंसलिंग कराई गई थी एग्रीकल्चर वेटरनरी फॉरेस्ट्री हॉर्टिकल्चर तीसरी डेहरी टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग आदि कोर्स में राज्य कोटा से कुल 468 सीट में 383 विद्यार्थियों का नामांकन हो पाया था । 

ALSO READ>>


Jharkhand B.Ed Counselling 2023 4th Round Date-झारखण्ड बीएड काउंसेलिंग 2023 चतुर्थ राउंड काउंसेलिंग वालों का नामांकन चार से पाँच फरवरी तक होगा ,इसमे सिर्फ वैसे अभियर्थी ही नामांकन ले पाएंगे जो काउंसेलिंग के दौरान चयनित होंगे |

YOUTUBE CHANNEL-CLICK HERE

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL-CLICK HERE

निष्कर्ष :-दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से ,मैंने आप सभी को झारखण्ड बीएड नामांकन के लिए रांची विवि द्वारा चतुर्थ राउंड काउंसेलिंग होने वाले है के बारे में जानकारी साझा किए है ,उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा |

Post a Comment

0 Comments