Chandra Grahan 2023:चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें यह गलती नहीं तो ?
Chandra Grahan 2023:चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें यह गलती नहीं तो ? |
जानिए शुभ और अशुभ मुहूर्त:-
दिन में चार बार दश मुहूर्त भी रहेंगे हालांकि चारों दुष्ट मुहूर्त सुबह बहुत जल्दी निकल जाएंगे फिर भी रोजाना इनका ध्यान रखें सुबह 7:18 की पूर्व दिशा की यात्रा को टाल दें लेकिन जाना अनिवार्य है जरूरी जाना है तो क्या करना है किसका परिहार करें और फिर इस दिशा की यात्रा करें ऐसा करेंगे यात्रा बहुत अच्छी रहेगी दिशाशूल नहीं लगेगा और कार्य सिद्ध होंगे वह है सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक फिर दोपहर 12:15 से दोपहर 4:20 तक दोनों कालखंड बाकी पूरे दिन की अपेक्षा ज्यादा शुभ है योग कारक है तो कुछ अच्छे काम करने हो इन्हीं समय में कीजिएगा ताकि सफलता के चांसेस ज्यादा मिले मेष राशि से गोचर प्रकार रहने वाला है
कौन सी राशि वालों के साथ कब है शुभ घड़ी कब है और शुभ घड़ी
सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि की तो मेष राशि वाले जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा दिन है कुछ नया करने का मौका आपको मिल सकता है ऐसे वृष राशि वाले अनावश्यक खर्च का दिन है आपके लिए और मानसिक अवसाद भी हो सकता है लेकिन मित्रों का आपको भरपूर साथ समर्थन मिलेगा और मिथुन राशि वाले दिन भर अलसी आपको छाया रहेगा आज काफी ज्यादा को फील करेंगे लेकिन दोपहर के बाद में चीज ठीक होने लगेंगे आज आपकी मनोकामना पूर्ति के आसार भी बना रहे हैं और कर्क राशि वाले ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा लेकिन आप अपनी निजी परेशानियों को लेकर टेंशन में रहेंगे
इसे भी पढ़े >
Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2023-24 (Prematric & Post Matric )
जिससे दोनों चीज आपस में मिक्सर होंगे सिंह राशि वाले आप मेहनत बहुत ज्यादा करेंगे आज लेकिन उसके अनुसार उसके अनुरूप उतना फल आपको नहीं मिलेगा राजनीति के क्षेत्र में जो कार्यरत लोग हैं उनको संभाल कर बोलना चाहिए आज नहीं तो कोई समस्या हो सकती है ऐसे ही कन्या राशि की जो अविवाहित लोग हैं उनके लिए कहीं से कुछ अच्छा रिश्ता सकता है लेकिन स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान करेंगे थोड़ा ध्यान रखें परिवार में खुशी का माहौल वातावरण बना रहेगा तुला राशि वाले प्रेम संबंध मधुर रहेंगे
इसे भी जाने >>
Pooja Hegde New Car: पूजा हेगड़े ने खरीदी चार करोड़ की शानदार न्यू कार
आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी कर सकते हैं पार्टनरशिप के जो कार्य है उसमें भी आपको सफलता मिलती भी दिख रही है वृश्चिक राशि वाले ननिहाल पक्ष से विवाद संभव है तो इसे डालने की कोशिश करें शत्रु बाधा से परेशानी पड़ेगी और ऑफिस की राजनीति से दूर रहने का आपके प्रयास करना चाहिए वहीं धनु राशि के जो व्यापारी है उनके लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है उनकी कोई अच्छी डील बड़ा कोई बिजनेस दिल उनकी कुछ हो सकती है उसका पूरा पूरा लाभ होता है मकर राशि वाले मानसिक रूप से कोई तनाव आपको घेर रखेगा और उसकी चिंता आपको पूरे दिन में आज आगे से आगे आपको सुविधा भी मिलेंगे कुंभ राशि वाले घर में किसी बात को लेकर सुंदर माहौल बनेगा और कॉन्फिडेंस आपका बहुत अच्छा बिल्डअप रहेगा और आपकी स्किल में योग्यता में विस्तार निश्चित रूप से होगा मीन राशि वाले परिवार का वातावरण आध्यात्मिक रहेगा .
0 Comments