Mahila Asian Champions Trophy update: हॉकी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चीन को हराकर जीत ली
झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चीन से मिली शानदार जीत और भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक सोमवार को हुए तीन मैच में जापान में भी थाईलैंड को 40 से हराकर जीत दर्ज कर ली तथा सबसे पहले मैच में मलेशिया तथा कोरिया की टीमों ने एक-एक गोल से मैच ड्रॉ हुआ।
Mahila Asian Champions Trophy update |
Mahila Asian Champions Trophy update: हॉकी महिला एशियाई चैंपियंस
मोराबादी स्थित मरंग गम के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में भारत ने चीन को दो एक से हरा दिया तथा इस शानदार जीत के साथ भारत ने बीते मां चीन में हुए एशियाई खेल के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया साथ ही अब भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच में चीन के साथ 10-10 मैच की जीत की बराबरी कर ली और इसके साथ ही खेले गए थे इस माचो में भारत में 9 और चीन ने 10 मैच जीते थे
इसे भी पढ़े:-
झारखंड के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किया गया, यहां से जाने पूरी खबर
सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
सोमवार को हुई हॉकी मैच में भारत ने चीन हराकर जीत ली शानदार पारी के साथ और इसी में सलीम टेट जो की एक लोकल गर्ल है उसे इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया एवं सलीम ने 26 मिनट में गोल कर भारत को दो जीरो की बढ़त दिलाई एवं सलीम को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए घोषित किया गया
इसे अवश्य पढ़े:-
0 Comments